Friday, January 19, 2024

जब तक जीवन, तब तक आशा











जब तक जीवन, तब तक आशा, 
जब तक साँसें, तब तक अभिलाषा, 
दुनियाँ कितनी बदल गई है, 
जिंदगी कितनी बदल गई है, 
कुछ अच्छा जीवन में हो रहा, 
कुछ बदलाव जीवन में हो रहा, 
जीवन सुंदर, जब मन में आशा  l

जीने का जब सहारा दिखता,
जीवन फिर ये प्यारा लागे, 
तन में खुशियाँ, मन में खुशियाँ, 
जब कोई आँखों का तारा लागे, 
चेहरों पर मुस्कुराहट खिलती, 
दिल में प्यार की शहनाई बजती, 
अच्छा ही फिर अनुभव होता, 
यादों का मन में जो झोंका आवे, 
खुद अच्छे तो फिर जग अच्छा, 
बोले फिर तो प्यार की भाषा  l

जिसके लिए जितना कर सकते, 
उसके लिए उतना कर देते, 
दुनियाँ में जो जितना साथ निभाता, 
उसका शुकिर्या करते रहते, 
कौन किसका मीत यहाँ पर, 
लोग फिर से अजनबी क्यूँ बन जाते हैं, 
साथ अगर साथी हो संग में, 
फिर तो रास्ते छोटे हो जाते हैं, 
जिंदगी के इस आलम में, 
होता है कोई ना कोई तमाशा  l

नई उम्मीदें है, नई नई सी राहें है, 
नई मंजिल है, नए नए से ख्वाब है, 
नई महफ़िल है, नई नई सी बात है, 
नई ये जिंदगी, नई नई चाल है, 
फिक्र करना छोड़ दिया, 
मन को अपने मोड लिया, 
चल पड़े अपनी ही धुन में, 
जो मिला उसे स्वीकार लिया, 
चाहतों के इस मौसम में, 
पास नही रखते निराशा  l

Thank you. 

No comments:

हे ईश्वर, तू ही मेरा

हे ईश्वर, तू ही मेरा,  तू ही तो है सबका,  तेरा सबसे है रिश्ता,  तेरा जग से है रिश्ता,  हे गोविंद, तू ही मेरा,  तू ही तो है, सबका  l तेरा तो ...