राम से प्रीत कर प्यारे,
ये जीवन संवर जायेगा,
राम को याद कर प्यारे,
ये जीवन बदल जायेगा,
राम तो जगत के स्वामी,
राम तो अंतर्यामी,
राम तो जगत के पालक,
राम तो सबके हैं मालिक
राम का नाम जपने से,
सारे दुख दूर होते हैं,
प्रभु को याद करने से,
जीव सब सुख से रहते हैं,
करें जो ध्यान ईश्वर का,
ये मन उज्ज्वल हो जायेगा l
ये जीवन संवर जायेगा,
राम को याद कर प्यारे,
ये जीवन बदल जायेगा,
राम तो जगत के स्वामी,
राम तो अंतर्यामी,
राम तो जगत के पालक,
राम तो सबके हैं मालिक
राम का नाम जपने से,
सारे दुख दूर होते हैं,
प्रभु को याद करने से,
जीव सब सुख से रहते हैं,
करें जो ध्यान ईश्वर का,
ये मन उज्ज्वल हो जायेगा l
प्रभु के चरण जो पकड़े हैं,
तो जीवन धन्य हो जाए,
प्रभु की शरण जो होवें,
तो जिंदगी स्वर्ग बन जाए,
जिसे है सहारा राम का ,
उसे फिर और क्या चाहिए,
जिसे विश्वास राम पर,
उसकी सब फिक्र मिट जाए,
राम का नाम जहाज है,
जो भवसागर पार कराए,
उसकी सब फिक्र मिट जाए,
राम का नाम जहाज है,
जो भवसागर पार कराए,
प्रभु से प्रेम कर प्यारे,
ये जीवन धन्य हो जाए,
प्रभु का नाम जप प्यारे,
कष्ट सब मिट जायेगा l
प्रभु का नाम जप प्यारे,
कष्ट सब मिट जायेगा l
राम की शक्ति अपरंपार,
राम की भक्ति अपरंपार,
राम बोले कोई जो एक बार,
मिले उसे शक्ति बारम्बार,
राम तो प्राणों के आधार,
राम तो जीवन के आधार,
राम की महिमा जो गाए,
सुखी हो जाए घर संसार,
प्रभु का वास है दिल में,
कमल सा दिल खिल जायेगा l
छोड़कर दुनियाँ की बातें,
गुण राम के गा ले,
मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि,
तू प्यारे मन में बसाले,
गुण राम के गा ले,
मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि,
तू प्यारे मन में बसाले,
राम का नाम जपने से,
सब सुख सम्पदा घर आए,
दी है राम ने जिंदगी,
उसी को सौंप दे प्यारे,
प्रभु की अलौकिक माया,
उसी को याद कर प्यारे,
प्रभु तो धर्म के रक्षक,
प्रभु तो परब्रहम परमात्मा,
प्रभु के नाम का आसरा,
तो जगत से मुक्ति पायेगा l
दी है राम ने जिंदगी,
उसी को सौंप दे प्यारे,
प्रभु की अलौकिक माया,
उसी को याद कर प्यारे,
प्रभु तो धर्म के रक्षक,
प्रभु तो परब्रहम परमात्मा,
प्रभु के नाम का आसरा,
तो जगत से मुक्ति पायेगा l
Thank you.
Comments