जब जीवन को जीया ही नही
जब जीवन को जीया ही नही,
तो क्या फायदा, यहाँ जीने का,
जब किसी को अपना कहा ही नही,
तो क्या फायदा, यहाँ रहने का,
कभी खुशियाँ आती है,
कभी मुश्किलें आती है,
कैसा भी वक्त हो,
जिंदगी चलती ही जाती है,
जब ख्वाब पूरा कोई किया ही नही,
तो क्या फायदा, यहाँ जीने का l
कभी लगता है, वक्त अच्छा है,
कभी लगता है, वक्त खराब है,
कभी लगता है, कुछ पास नही,
कभी लगता है, दौलत बेहिसाब है,
जब मन हमारा, बदला ही नही,
तो क्या फायदा, यहाँ जीने का l
अच्छी सोच के साथ,
जीना यहाँ पर सुंदर है,
अच्छे मन के साथ,
रहना यहाँ पर सुंदर है,
जब दिल ये साफ हुआ ही नही,
तो क्या फायदा, यहाँ जीने का l
Thank You.
Comments