हे ईश्वर, तेरा नाम बड़ा,
हे गोविंद, तेरा नाम बड़ा,
तू ही करता, काम जगत के,
तू ही संभाले, जीव जगत के,
हे मालिक, तेरा काम बड़ा l
तेरी दया से, जगत है चलता,
तेरी करुणा से, विश्व है चलता,
तू ही जाने, मन की बातें,
तू ही समझे, सबकी बातें,
हे कृष्ण, तेरा नाम बड़ा l
सदचिदानंदघन आनंदसागर,
परमपिता हे सुख के सागर,
सब कुछ देखो, सब कुछ जानो,
सबकी तुम सूरत पहचानो,
हे पर्मेश्वर, तेरा ध्यान बड़ा l
Thank You.
Comments