जीवन ये कैसे जीया जाता है
जीवन ये कैसे जीया जाता है,
जीवन का दुःख, कैसे दूर किया जाता है,
दुनियाँ में अगर खुश रहना, हम सीख लें,
जीवन में अगर, औरों के दुःख समझना सीख लें,
जीवन का दुःख, कैसे दूर किया जाता है,
दुनियाँ में अगर खुश रहना, हम सीख लें,
जीवन में अगर, औरों के दुःख समझना सीख लें,
फिर तो जीवन का हर दुःख, दूर किया जाता है l
अगर तुम दुःख में हो, तो और तुम्हारा दुःख समझे,
अगर तुम दुःख में हो, तो और तुम्हारा दुःख समझे,
अगर और दुःख में हो तो, तुम उनका दुःख समझो,
यूँ ही एक दूसरे के लिए, यहाँ पर जीना हो,
एक दूसरे की खुशी में यहाँ पर जीना हो,
कुछ यहाँ पर हँसना हो, मुस्कुराना हो, खुश रहना हो,
आओ सीखें, जीवन में कैसे, खुश रहा जाता है l
ये जीवन तो छोटा सा सही, पर खूबसूरत है,
ये जीवन तो सपना सही, पर हर पल संग है,
ये जीवन तो सपना सही, पर हर पल संग है,
कुछ पाना यहाँ पर, कुछ खोना है,
आगे बढ़ने का, चलने का नाम जीवन है,
आओ देखें, किसलिए ये जीवन है l
Thank You.
Comments