दुनियाँ में कुछ अच्छा करना है

दुनियाँ में कुछ अच्छा करना है, 
जीवन में कुछ अच्छा करना है, 
बहुत जी ली है जिंदगी यहाँ, 
दुःख-तकलीफों में, 
बहुत गंवाई जिंदगी यहाँ, 
उलझनों में, 
दुनियाँ में अब कुछ बड़ा करना है l

किस्मत किसकी चमक जाए, 
यह पता नही, 
जीवन किसका कहाँ जाए, 
यह पता नही, 
अब मुश्किलें मिट जाए, 
सारी जीवन की, 
अब मुश्किलें हट सारी लोगों की, 
अब जीवन को खुशमिजाज बनाना है  l

चल पड़े हैं कदम जहाँ पर खुशियाँ है, 
बढ़ गए है कदम जहाँ पर मंजिल है, 
सोच अच्छी हो तो फिर कामयाबी है, 
चाह मन में हो तो फिर सफलता है, 
छोड़कर गम दुनियाँ के सब, 
अब मुस्कुराहटें जीवन में भरना है  l

Thank You. 

Comments