तू जाने है सब बात

तू जाने है सब बात, 
तू समझे है सब जज्बात, 
कुछ भी नही छुपा है तुझसे, 
तू देता है सबका साथ  

तू ही सबके साथ है चलता,
तू ही सबकी रक्षा करता,
तू ही सबके अंदर बसता,
तू सबपर कृपा करता,
तू ही करता है सबमें वास  l

कौन यहाँ तुझको पुकारे, 
कौन यहाँ तुझको बिसारे, 
कौन यहाँ तुझे याद है करता, 
कौन यहाँ, तेरा नाम उचारे, 
तू ही देता, जीवन शक्ति, 
तू ही भरता है सबमें विश्वास  l


Thank You.   

Comments