आज मन को साफ किया जाए

आज मन को साफ किया जाए, 
आज दिल को साफ किया जाए, 
साबुन लगाकर, तन को बहुत धोया, 
खूब नहाया, गोरा तन होया, 
आज मन को नया किया जाए  l

यादें सब, अब बाहर निकालें, 
सपने पूरे, अब कर ही डाले, 
बुरे अनुभव से सबक सीखें,
अच्छे अनुभव को जीवन में उतारें, 
अब दिल में प्यार भरा जाए  l

कम सोचें, विचार करें अब, 
जो हो गया, उसे भूल जाएँ, 
ये जीवन तो औरों की खातिर, 
ये जीवन, औरों के काम आए, 
मुश्किल के पल नही है अब तो, 
जीवन खुशहाल किया जाए  l


Thank You. 

Comments