अपनी राहें, खुद बनाएँ
अपनी राहें, खुद बनाएँ,
अपनी मंजिल, करीब लाएँ,
हर एक पल है, नई जिंदगी,
इस जिंदगी को, स्वर्ग बनाएँ l
छोटी-छोटी मुश्किलें तो,
जीवन में आती रहती है,
कभी गम होते हैं जीवन में तो,
कभी खुशियाँ, चली आती है,
छोड़कर, दुनियाँ के गम सारे,
चलो, जीवन में आगे बढ़ते जाएँ l
मायूस होकर क्यूँ जीयें,
जो मिला नही क्या काफी है,
कुछ खोया, कुछ पाया यहाँ पर,
कुछ और मिलना बस्की है,
मेहनत कभी, बेकार नही जाती,
फल जरूर यहाँ पर मिलता है,
नही बार-बार मिले, ऐसी जिंदगी,
चलो, जीवन को जीते ही जाएँ l
Thank You.
Comments