कौन रोकेगा तुम्हे,
जब आगे बढ़ना चाहते हो,
रास्ता मिल ही जायेगा तुम्हे,
जब कुछ करना चाहते हो,
मंजिल भी उन्हें मिल जाती है,
जो मंजिल पर नजर रखते हैं,
किस्मत उनकी सँवर जाती है,
सपने देखते रहते हैं,
कौन रोकेगा तुम्हे,
जो प्रयास करते जाते हो l
हँसी-खुशी के माहौल में,
जीवन जीने का मजा है,
मुस्कुराहटें जीवन का हिस्सा,
किसलिए उदास हो जाते हो,
चलते रहने में ही तो,
कामयाबी संग चलती है,
आगे बढ़ते रहने पर,
जिंदगी बदलती रहती है,
कौन रोकेगा तुम्हे,
जो मंजिल पर पहुंचना चाहते हो l
बेवजह की बातों में,
किसलिए उलझे रहते हो,
दुनियाँ की परवाह में क्यों,
अपना चैन-सुकून गँवाते हो,
क्या मिला, क्या नही मिला,
और क्या मिलनेवाला है,
सुख-दुःख तो जीवन का हिस्सा,
ऐसे ही ये जीवन चलनेवाला है,
कौन रोकेगा तुम्हें,
जो दुनियाँ में प्यार बढ़ानेवाले हो l
Thank You.
Comments