मेहनत का फल मीठा होता है,
सब्र का फल मीठा होता है,
जो बोते है, वह काटते हैं,
जो करते हैं, वह पाते है,
चाहत का फल अच्छा होता है l
कौन सी बात, मन को अच्छी लगती है,
कौन सी चीज, दिल को अच्छी लगती है,
कौन इस दिल को प्यारा लगता है,
किसका इस जीवन में सहारा दिखता है,
प्यार का रंग सच्चा होता है l
कुछ बात, दिल को पसंद आ जाती है,
कभी कोई चीज, दिल को पसंद आ जाती है,
एक दिन सब मुश्किलें, जीवन से दूर हो जाती है,
एक दिन खुशियाँ, जीवन में चली आ जाती है,
आँखों में कोई तो सपना होता है l
Thank You.
Comments