तुमसे मेरा जीवन है ये

तुमसे मेरा जीवन है ये,
तुमसे मेरी किस्मत है ये,
तुम ही तो देखो सारा जहान,
तुम ही करते सबके काम ,
तुमसे से प्रभुजी लग्न सदा,
तुमसे ही है ये सारा जहान  I

आप मेरे मालिक प्रभु,
आप मेरे दाता प्रभु,
आप ही सबके अंदर बसो,
आप ही सबके बाहर बसो,
कुछ भी नही है तुझसे खाली,
करो दया हे परमात्मा I 

तेरी दया से मन में ख़ुशी,
तेरी कृपा से सुंदर जिन्दगी,
तूने बनाया सुंदर जहान,
तूने बनाया रंगीन आसमान,
चाहूँ तुझे तो, कोई मुश्किल नही, 
पाऊं तुझे तो, सफल जिन्दगी,
सोचूं तुझे मैं हरदम तुझे,
करो कृपा हे सर्वात्मा I 


Thank You.


Comments