जीवन ये छोटा ही सही

जीवन ये छोटा ही सही, 
पर है बहुत खूबसूरत, 
जीवन के दिन कम ही सही, 
पर है बहुत खूबसूरत l

वैसे तो सब इस दुनियाँ के
कामों में उलझे रहते हैं, 
कुछ सवालों, कुछ जवाबों के, 
ख्यालों में उलझे रहते हैं, 
ये जीवन मुश्किल सा सही, 
पर है सबकी जरूरत  l

दुनियाँ के सारे नजारे,
इस जीवन में मिल जाते हैं,
दुनियाँ के सारे सहारे,
इस जीवन में मिल जाते हैं,
ये जीवन है तो,
उस ईश्वर का दीदार भी हो जाता है, 
ये जीवन है तो,
जीव भवसागर से पार भी हो जाता है, 
ये जीवन पहेली ही सही, 
पर है सबकी जरूरत  l



Thank You. 

Comments