कभी मुश्किलें आती है
कभी मुश्किलें आती है,
आकर चली जाती है,
कभी खुशियाँ आती है,
आकर चली जाती है,
कभी सुकून जीवन का,
कहीं खो जाता है,
कभी प्यार जीवन का,
दूर हो जाता है,
कभी मुस्कुराहटें आती है,
आकर कहीं, चली जाती है l
किसको जीवन में सारे,
दुनियाँ के सुख मिले है,
किसकी आँखों में सारे,
दुनियाँ के सुख पले हैं,
कभी मंजिल मिलती है,
कभी हाथों से फिसल जाती है l
कुछ चाहना भी जैसे,
अपराध सा लगता है,
कुछ सोचना भी जैसे,
अजीब सा लगता है,
क्या मिला, क्या खो दिया,
इस बात का हिसाब नही,
क्या चाहा, क्या मिल रहा,
इस बात का कोई पता नही,
कभी गम हाथ आते हैं तो
कभी अचानक से खुशियाँ मिल जाती है l
Thank You.
Comments