अपना काम जारी रखिये,
अच्छा काम जारी रखिये,
अच्छा काम जारी रखिये,
जो होना है, वह होकर रहता है,
जो मिलना है, वह मिलकर रहता है,
अपनी मुस्कुराहटें, जारी रखिये l
सबको खुश रख पाना यहाँ मुश्किल,
जग को खुश रख पाना यहाँ मुश्किल,
अगर यहाँ खुश रहो तो काफी वही है,
जिंदगी का भरोसा कोई नही है,
यहाँ ख्वाब देखना जारी रखिये l
छोटी सी ये जिंदगी है,
क्यूँ ना यहाँ पर खुश रहे,
नही कोई किसी से गिला या शिकवा,
क्यूँ ना यहाँ जी भर के जीयें,
अपनापन यहाँ दिल में भरकर,
खुशियों का सफर जारी रखिये l
Thank You.
Comments