जब दिल कुछ कहना चाहे

जब दिल कुछ कहना चाहे, 
तो बात जुबाँन पर आए, 
सोची हुई कुछ बातें, 
होठों पर आ जाए  l

सपने तो सपने होते, 
ये कब पूरे होते हैं, 
कुछ पाने की चाहत है, 
पर सब कुछ कहाँ मिल पाए  l

आगे ही बढ़ना हमको, 
चाहे तो  साथ कोई चल देवे, 
चाहे है मंजिल दूर हमारी, 
पर साहस बढ़ता ही जावे, 
एक दिन तो सफल ही होगें, 
दिल के अरमाँ पूरे हो जाए  l


Aman

Comments