एक प्रभु की याद में हम खोये रहे तो अच्छा है

एक प्रभु की याद में हम खोये रहे तो अच्छा है, 
एक प्रभु के नाम में हम खोये रहे तो अच्छा है, 
एक प्रभु से प्रेम हो तो जीवन सफल हो जाता है, 
एक प्रभु के प्रेम में जीवन सफल हो जाता है, 
एक प्रभु के चरणों में मन लगा रहे तो अच्छा है  l

पावन प्रभुजी का नाम, मनभावन प्रभुजी का नाम, 
दुःखभंजन प्रभुजी का नाम, सुखदायक प्रभुजी का नाम, 
प्रभुजी करे जगत के काम, सबमें रहकर बोले भगवान, 
एक प्रभु के प्रेम में हम जीवन जीयें तो अच्छा है  l

प्रभुजी तो रखते सबका ख्याल है, 
प्रभुजी तो खत्म करते सबके सवाल है, 
सब जानते हैं अंतर्यामी, सब देखते है जगत के स्वामी, 
सब जीवों पे करुणा करते, सब लोकों पे कृपा करते, 
एक प्रभु से प्रार्थना करें तो जीवन अच्छा है  l

Aman


Comments