कुछ बात कहे जो सच्ची हो

कुछ बात कहे जो सच्ची हो, 
कुछ बात कहे जो अच्छी हो, 
कुछ सोच हमारी अच्छी हो, 
कुछ कर्म हमारे अच्छे हो, 
कुछ चाह हमारी अच्छी हो  l

कुछ तो नया करने की चाहत हो,
कुछ तो जीने की चाहत हो , 
कुछ रास्ते अपने खुद ही बनाएँ, 
मंजिल अपनी खुद से ही पाएं ,
कुछ याद हमारी अच्छी हो  l

जीना तो इसी जहान में है, 
खोना पान इसी जहान मैं है, 
कभी चल दिए कभी रूक लिए, 
कभी थक गए कभी बढ़ गए, 
कुछ ख्वाब हमारे सच्चे हो  l

कोई तो नया रास्ता बनाएगा, 
कोई तो तो राह दिखाएगा, 
कोई तो हर पल सुनहरा बनाएगा, 
कोई तो सोया भाग्य जगायेगा, 
कुछ तो जिंदगी में नयापन हो  l


Aman


Comments