सब ओर तुम्ही हो

सब ओर तुम्ही हो, सबमें तुम्ही हो,
सब तुझमें है, चारों ओर तुम्ही हो,
तुम देख रहे हो जन जन को, 
तुम समझ रहे सब जीवों को, 
सबकी आँखों से तुम देखो, 
सबकी जुबान से तुम बोलो, 
तेरा शोर यहाँ, तेरा शोर वही  l

तुमने ये जहान बनाया है, 
तुमने जमीन आसमान बनाया है, 
कण कण में आप समाये हो, 
सब जीवों में आप समाये हो, 
तुम मौजूद यहाँ, तुम मौजूद वही  l

खुशियाँ तो तेरे दर पर है, 
जन्नत तो तेरे घर पर है, 
तेरे नाम में है अद्भुत शक्ति, 
तेरे ध्यान में है अद्भुत शक्ति, 
तुझसे जो प्रीत रहे भगवन, 
फिर जीना हो जाए सफल यही  l


Aman

Comments