मुश्किल ना रहे राहों में

मुश्किल ना रहे राहों में, 
कुछ ऐसे प्रयास करो, 
मुश्किल ना रहे जीवन में, 
कुछ ऐसे प्रयास करो  l

सोच सही हो हमारी, 
मन में किसी के लिए नही राग द्वेष हो, 
बने खुद का जीवन अच्छा, 
और औरों के लिए दिल में प्रेम हो, 
चाहत हो नया करने की, 
इस जीवन को खास करो  l

आज तो है तुम्हारा,
फिर किस बात की कमी है,
जीवन है पास तुम्हारे,
फिर काहे की कमी है,
मंजिल हासिल करने को,
कभी तो पूरा प्रयास करो l


Aman

Comments