जब दिल में प्रेम जगाओगे

जब दिल में प्रेम जगाओगे, 
जो दिल से किसी को चाहोगे, 
जब मन में खुशी जगाओगे, 
फिर नफरत नही कर पाओगे  l

जी औरों की खुशी में शामिल हो, 
और औरों के गम में शामिल हो, 
जब रब से लगन लगाओगे, 
फिर किसी से नफरत नही कर पाओगे  l

ये जीवन है खुशियोंवाला, 
ये जीवन है खुशियाँ देने वाला, 
जो सोच तुम्हारी अच्छी है, 
जो नियत तुम्हारी सच्ची है, 
जो सबमें रब को देखोगे, 
फिर किसी को सता नही पाओगे  l


Aman



Comments