कभी जिंदगी, उदास ना हो जाए
कभी जिंदगी,
उदास ना हो जाए,
कभी जिंदगी,
कभी जिंदगी,
मायूस ना हो जाए,
आशाओं के दीप बुझे ना,
मन की कोई चाह मिटे ना,
कभी जिंदगी ये,
परेशान ना हो जाए l
वैसे तो लोगों के जीवन में,
पहले से बहुत गम है,
जैसा जीना चाहते हैं लोग,
वैसा नही जी पाते हैं,
मुश्किलों के दौर,
जीवन से खत्म नही हो पाते हैं,
इस दुनियाँ में रहकर के,
जो चाहे, वह नही पाते हैं,
देखो, तुम्हारी वजह से,
किसी की जिंदगी,
बर्बाद ना हो जाए l
किसी की मदद् कर सको तो
जरूर कर देना,
किसी की राहों में,
काँटें मत बिछाना,
जो तुम्हारे दिल के करीब है,
उसको दुख कभी नही देना,
पर्मेश्वर ने दिया ये जीवन,
जीवन उसका हँसता-खिलता रहे,
दुनियाँ ये विशाल बड़ी है,
जीवन इसमें फलता-फूलता रहे,
आजकल की बातों में,
ये जिंदगी, यूँ ही ना गुजर जाए l
Thank You.

Comments
Post a Comment