प्रभु की याद में जीना,
प्रभु की याद मरना,
प्रभु की याद मरना,
प्रभु के लिए ही हँसना,
प्रभु के लिए ही रोना l
प्रभु को अपना कहकर ही,
ये जीवन सफल होता है,
प्रभु का नाम लेकर ही,
भव से जन पार होता है,
ये जीवन सफल होता है,
प्रभु का नाम लेकर ही,
भव से जन पार होता है,
प्रभु से लगन लग जाए,
प्रेम के बीज नित्य बोना l
उसी से संसार है सारा,
उसी का परिवार है सारा,
वही है धरती गगन में,
वही है वायु जल में,
उसी उपजाता सब अन्न है,
उसी का परिवार है सारा,
वही है धरती गगन में,
वही है वायु जल में,
उसी उपजाता सब अन्न है,
वही देता सबको जीवन है,
उसी की याद में जगना,
उसी की याद में सोना l
Thank You.
Comments