दिल को साफ कर
दिल को साफ कर,
अपने मन को साफ कर,
बेमतलब की जिद्द छोड़ दे,
जो तुझको रास्ता भटका दे,
जगत की सब यादों से,
अपने दिल को साफ कर l
ईश्वर-भजन की खातिर ही,
तूने ये जीवन पाया है,
सदगुरुदेव के वचन मानकर,
तूने जीवन सफल बनाना है,
छोड़ दे जगत की चिंताएँ,
एक ईश्वर पर विश्वास कर l
अंत समय दुनियाँवाले याद आए ,
जो तुझे जन्म-मरण में ढकेल दे,
अंत समय जो याद आए वो ईश्वर,
तो भवसागर से पार तुझे उतार दे,
अगर आत्मउन्नति चाहिए,
तो अपना अंतःकरण साफ कर l
Thank You.
Comments
Post a Comment