जरा सोचो,
हमारे जीवन में क्या जरूरी है,
हमें किस चीज की जरूरत है,
हमारे जीवन में क्या जरूरी है,
हमें किस चीज की जरूरत है,
हमें किस चीज की जरूरत नही है,
क्या हम ऐसा
क्या हम ऐसा
सामान इक्कट्ठा तो नही कर रहे,
जो जीने के लिए जरूरी नही है,
या हम उस चीज को भूल रहे हैं,
जो हमारे लिए जरूरी है l
जो जीने के लिए जरूरी नही है,
या हम उस चीज को भूल रहे हैं,
जो हमारे लिए जरूरी है l
वास्तव में, अगर देखा जाए तो,
इंसान को कुछ सामान्य
चीजों की जरूरत होती है,
जो जीने के लिए बेहद जरूरी है,
लेकिन आजकल महंगाई के दौर में,
हर चीज महंगी है,
चाहे वह खाने-पीने का सामान हो,
पहनने के लिए कपड़े हो,
रहने के लिए मकान हो,
या फिर सफर करने के लिए वाहन हो,
पास में स्मार्ट फोन हो,
या मनोरंजन या पढाई के साधन हो,
कंप्यूटर, लैपटॉप और
दैनिक जीवन में काम आनेवाली चीजें,
आजकल यूँ तो खर्चे कम करने बेहद मुश्किल है,
अगर पैसा जरूरत की चीजों पर ही खर्च किया जाए
और घर का खर्चा कम किया जाए,
और अगर खर्चा, आमदन से कम हो तो,
जीवन आसानी से चल सकता है,
अगर परिवार का हर सदस्य
घर चलाने में अपना सहयोग दे
तो जीवन में खुशियाँ भरी जा सकती है l
दुनियाँ में एक दूसरे की मदद की जाए,
एक दूसरे की भावनाएं समझी जाए,
अहंकार और लालच छोड़कर
परहित के लिए कार्य किए जाए,
सरकारें महंगाई पर नियंत्रण करे,
लोगों के जीवन में सुख-सुविधाएं पैदा करें,
लोगों के जीवन की परेशानियों का निवारण करे,
जिससे लोगों का जीवन आसान बने तो
यह दुनियाँ सुंदर बन सकती है,
सरकारें जो टेक्स का पैसा इकठ्ठा करती है,
अगर स्कूल, कॉलेज,हस्पताल,
सरकारें महंगाई पर नियंत्रण करे,
लोगों के जीवन में सुख-सुविधाएं पैदा करें,
लोगों के जीवन की परेशानियों का निवारण करे,
जिससे लोगों का जीवन आसान बने तो
यह दुनियाँ सुंदर बन सकती है,
सरकारें जो टेक्स का पैसा इकठ्ठा करती है,
अगर स्कूल, कॉलेज,हस्पताल,
सड़क आदि बनाने में लगाए,
जिससे लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके,
तो यह जीवन सुंदर बन सकता है,
जिससे लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सके,
तो यह जीवन सुंदर बन सकता है,
हम सब का एक छोटा सा प्रयास,
हमारे देश को महान बनाता है l
Thank You.
Comments