एक नया आसमान बनाने हम चले
एक नया आसमान बनाने हम चले,
एक नई जमीन बनाने हम चले,
जहाँ बेशुमार प्यार हो,
जहाँ एक-दूजे पर एतबार हो,
पंछी की तरह फिरे जगवाले,
जहाँ प्यार की बहार हो,
एक नया जहान बनाने हम चले l
जहाँ खुशियों का आना-जाना हो,
जहाँ हर दिन बड़ा सुहाना हो,
जहाँ मन में कोई राग ना हो,
जहाँ मन में कोई द्वेष ना हो,
एक नया कारवाँ बनाने हम चले l
जहाँ मन हो नील गगन जैसा,
जहाँ दिल हो सागर के जैसा,
जहाँ प्रेमभाव के नगमे हो,
जहाँ सुंदर-सुनहरे सपने हो,
एक नया आसियाँ बनाने हम चले l
जहाँ कुदरत लगे प्यारी सी,
जहाँ हर सूरत दिखे प्यारी सी,
जहाँ मन में सुंदर ख्वाब जगे,
जहाँ जीवन जैसे गुलाब दिखे,
अमन एक नया गुलसिताँ सजाने हम चले l
Thank You.

Comments