तू ही जाने, तेरी माया
तू ही जाने, तेरी माया,
तू ही समझे, तेरी भाषा,
तू क्या सोचे, तु क्या बोले,
तू क्या देखे, तू क्या करे,
सवके उपर तेरी छत्र-छाया l
जहान ये सारा, तूने बनाया,
तूने सारा, जगत रचाया,
तूने ही सब जीव बनाए,
जन्म-मरण के खेल रचाए,
तू ही बनता, सबका सहारा l
तू ही कष्ट मिटावे सबके,
तु ही प्रीत जगावे सबमें,
तु ही सब देता, तू ही सब लेता,
तू ही अपना बनावे सबको,
तू करता कल्याण जगत का,
तू ही तो है सबका प्यारा l
Thank You.
Comments
Post a Comment