जीवन में फायदा-
नुकसान चलता रहता है,
कभी ज्यादा मिल जाता है,
कभी कम मिलता है,
लेकिन मिलता जरूर है,
कभी सुख मिलता है,
कभी दुख मिलता है,
कभी ज्यादा मिल जाता है,
कभी कम मिलता है,
लेकिन मिलता जरूर है,
कभी सुख मिलता है,
कभी दुख मिलता है,
कभी आनंद मिलता है,
कभी दर्द मिलता है,
जीवन में कम-ज्यादा
चलता ही रहता है l
कल क्या हुआ,
कल क्या होगा,
आज क्या मिला,
कल क्या मिलेगा,
कुछ खो गया,
कुछ पा गया,
कुछ हाथों से
जैसे फिसल गया,
जीवन में सब
चाहते तो बहुत कुछ पाना,
पर मिलता वही है,
जो किस्मत में लिखा है,
जीवन में अच्छा-बुरा
चलता ही रहता है l
कभी रास्ते खो जाते हैं,
कभी मंजिलें खो जाती है,
कभी रास्ते मिल जाते हैं,
कभी मंजिलें मिल जाती है,
कभी मंजिलें खो जाती है,
कभी रास्ते मिल जाते हैं,
कभी मंजिलें मिल जाती है,
कोई अपना यहाँ बन जाता है,
कोई पराया ही रह जाता है,
ऐसे ही जीवन का खेल,
चलता ही रहता है l
Thank You.
Comments