हे कृष्णा, आप प्रसन्न होइये
हे कृष्णा, आप प्रसन्न होइये,
हे गोविंद, आप प्रसन्न होइये,
सदा-सदा तेरे गुण गाऊँ,
हे मालिक, तुझको अपना पाऊँ,
हे नारायण, आप प्रसन्न होइये l
सदा-सदा तेरे गुण गाऊँ,
हे मालिक, तुझको अपना पाऊँ,
हे नारायण, आप प्रसन्न होइये l
नाम तेरा रहे सदा ही प्यारा,
तुझसे ईश्वर, जगत उजियारा,
हे अंतर्यामी, तू सब जाने,
एक तेरा ही, सबको सहारा,
हे दीनदयालु, हे जगतकृपालु,
हे पर्मेश्वर, आप प्रसन्न होइये l
सदचिदानंदघन, सर्वातमा भगवान्,
जगत का पालन आप करनेवाले हैं,
सबको खुशियाँ देनेवाले प्रभुजी,
जगत का पालन आप करनेवाले हैं,
सबको खुशियाँ देनेवाले प्रभुजी,
सबकी चिंता आप हरनेवाले हैं,
पारब्रह्म परमात्मा भगवन्,
हे दाता आप प्रसन्न होइये l
Thank You.

Comments