हे कृष्णा, आप प्रसन्न होइये



हे कृष्णा, आप प्रसन्न होइये, 
हे गोविंद, आप प्रसन्न होइये, 
सदा-सदा तेरे गुण गाऊँ, 
हे मालिक, तुझको अपना पाऊँ, 
हे नारायण, आप प्रसन्न होइये l

नाम तेरा रहे सदा ही प्यारा, 
तुझसे ईश्वर, जगत उजियारा, 
हे अंतर्यामी, तू सब जाने, 
एक तेरा ही, सबको सहारा, 
हे दीनदयालु, हे जगतकृपालु, 
हे पर्मेश्वर, आप प्रसन्न होइये l

सदचिदानंदघन, सर्वातमा भगवान्, 
जगत का पालन आप करनेवाले हैं, 
सबको खुशियाँ देनेवाले प्रभुजी, 
सबकी चिंता आप हरनेवाले हैं, 
पारब्रह्म परमात्मा भगवन्, 
हे दाता आप प्रसन्न होइये l


Thank You. 


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here