हे विश्व प्रभु, हे जगत प्रभु




हे विश्व प्रभु, हे जगत प्रभु, 
सारी सृष्टि का आप कल्याण करो, 
हे परमात्मा, हे जगदात्मा, 
सब जीवों का आप कल्याण करो l

हे अंतर्यामी, सब जानते हो 
सब जीवों को आप पहचानते हो, 
सब लोकों आप फैले प्रभुजी, 
सब जीवों में आप बसते प्रभुजी, 
हे नारायण, हे जगतपिता, 
सबका आप कल्याण करो l

तुझसे ही है जग की प्रगति, 
तुझसे ही है सबकी उन्नति, 
है नाम तेरा बड़ा भगवन, 
तुम ही देते सबको सन्मति, 
देवों के, सबके ईश्वर, 
प्रमेश्वर अपनी दया दृष्टि करो l

Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here