ये जिंदगी तेरी राहों में
ये जिंदगी तेरी पनाहों में,
मेरी राह तू, मेरी मंजिल भी तू,
मेरा हर कर्म, तेरी चाहो में l
तेरी यादों में खुशी,
तेरे वादों में खुशी,
जब तुझको अपना मान लिया,
फिर क्या गम और क्या खुशी,
तेरे लिए मेरे ये नयन बिछे,
तेरा नाम बसा मेरी आहों में l
अब लगता है तू मेरा बन गया,
तेरी याद में चेहरा खिल गया,
तू दिल के मेरे करीब है,
तेरी याद से जिंदगी अमीर है,
तू हँसता हुआ है फिजाओं में l
तेरी खुशियाँ मन को प्यारी है,
तेरी चाहत दिल में बसी हुई,
तेरा नाम मन में बसा हुआ,
रहे अमन तेरी पनाहों में l
Thank You.
Comments