वह सब जरूर कहो
वह सब कहो, जो तुम्हारे दिल में है,
वह सब कहो, जो तुम्हारे मन में है,
कोई बात दिल की दिल में ना रह जाए,
वह सब कहो, जो तुम्हारे मन में है,
कोई बात दिल की दिल में ना रह जाए,
जीवन में किसी बात का पछतावा ना रह जाए,
जीवन पानी की तरह साफ एवं निर्मल रहना चाहिए,
जीवन में खुशियाँ, हर रोज बढ़नी चाहिए,
किस्मत में क्या लिखा है, वह तो बाद की बात है,
आज तुम्हे क्या चाहिए, वह मिलना चाहिए,
वह सब कहो, जो तुम चाहते हो,
जीवन को वैसे जीयो, जैसा तुम जीना चाहते हो,
वह सब कहो, जो तुम्हारे अंदर में है l
जीवन ये आसान बने, यह हर कोई कोशिश करता है,
लेकिन ये जीवन कैसा बनता है, क्या यह तुम्हारे हाथ में है,
मुश्किलें जीवन की दूर भी हो जाती है,
जब हाथों से हाथ मिले, तो ताकत और भी बढ़ जाती है,
जिंदगी जीने का तभी तो मजा है,
जब जिंदगी गम के अंधेरों से बाहर निकल आए,
प्यार अगर साथ है तुम्हारे,
फिर तो हर मुश्किल भी छोटी नजर आती है,
प्यार अगर दिल में है तुम्हारे,
फिर तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत नजर आती है,
जीवन में आनंद से रहो, महसूस करो, जो तुम्हारे दिल में है l
खुशियों का खजाना है ये जिंदगी,
प्यार का नजराना है ये जिंदगी,
जिसने यह जीवन जीया, उसने सब यहाँ पा लिया,
जिसने दिल में प्यार भरा, उसने इसे सँवार लिया,
रब की मेहरबानी से, मिलती है ऐसी जिंदगी,
वरना दुनियाँ में तो, जीव बहुत यहाँ आते हैं,
जीवन के हर पल को जीयो, जीवन तो हर पल में है l
Thank You.

Comments
Post a Comment