क्या आप समझ सकते हैं कि जीवन की कठिनाइयाँ क्या है
क्या आप समझ सकते हैं
कि जीवन की कठिनाइयाँ क्या है,
और आप उन्हे किस तरह से दूर करते हैं,
आप क्या सोचते हैं,
और आप कैसे सोचते हैं,
जीवन की उलझने,
कि जीवन की कठिनाइयाँ क्या है,
और आप उन्हे किस तरह से दूर करते हैं,
आप क्या सोचते हैं,
और आप कैसे सोचते हैं,
जीवन की उलझने,
क्या आसानी से सुलझ जाती है,
क्या यह जीवन आसान है या कठिन है,
अगर जीवन आसान होता तो सब सुखी हो जाते,
और अगर जीवन अधिक मुश्किल होता तो
इस दुनियाँ में कोई भी खुश नही हो पाता,
वास्तव में यह जीवन मिला-जुला है,
इसमें कुछ गम है तो इसमें कुछ खुशियाँ है,
परेशानी कुछ समय के लिए आती है,
और दूर हो जाती है,
इस संसार में कुछ भी स्थाई नही है,
ना दुख, ना सुख,
और ना कोई मुश्किल,
जिसने जितना जीवन हँसी-खुशी से जी लिया,
उसके लिए उतना ही अच्छा है,
हर कोई जीवन को आसान बनाना चाहता है,
पर क्या सबका जीवन आसान और सुंदर बन पाता है,
क्या उनके जीवन की सब समस्याएं समाप्त हो जाती है,
विचार करने योग्य बात तो यह है
कि हमारे पास जो भी समय है उसका बेहतर इस्तेमाल करें,
स्वयं को सकरात्मक रखते हुए,
इस संसार में समय गुजारे l
Thank You.

Comments