कुछ समय
कुछ समय, खुद को शांत रखा जाए,
कुछ समय, मन को शांत रखा जाए,
बड़ी भागदौड़ होती जीवन में,
क्या होता हासिल जीवन में,
बहुत पा लिया बहुत है खोया,
क्या बचता है इस जीवन में,
चलो, कुछ पल, संतोष किया जाए l
चैन के पल इस दुनियाँ में,
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
खुशियों के पल इस दुनियाँ में,
हरदम कहाँ मिलते हैं,
चलो, कुछ पल मन को,
आराम दिया जाए l
बेवजह की नही ये जिंदगी,
किसी खास मकसद के लिए मिली है,
पर वक्त को बर्बाद करना,
अमन तेरी आदत बुरी है,
चलो, कुछ पल तो
हरि गुणगान किया जाए l
Thank You.

Comments