Posts

Showing posts from September, 2023

रोज रोज की वही जिंदगी

सोचने का नजरिया बदले

सारे खिलौने उसने बनाए

ऊपर बैठा तू सब कुछ देखे

किसने क्या कहा था

मैं कौन हूँ

जब जीवन को पहचान लिया

काहे की फिक्र करें हम

कुछ भी याद रहे ना रहे

श्वासों को बदलते रहिए, और जीवन बदलते रहिए

आप अपनी बात कहते रहिए

सब ओर तेरी ही चर्चा है

फिर वही थकी थकी सी जिंदगी

खुद ही खुद पाना लक्ष्य नही

कभी जिंदगी को अपना समझकर तो देखो

बड़ा सोचो, बड़ा बनो

जिंदगी को जो जीया ना

ये दुनियाँ चला चली का मेला

जिंदगी यूँ ही चले जाती है

Either you will rise

मेरे मन में ये क्या चल रहा है

जीना इसी को कहते है

कौन जीया इस जिंदगी को

सब कर्मों का ही तो फल है जीवन

तेरे नाम में है जो खुशियाँ

कुदरत का कानून कुछ ऐसा है

चलते जाना है, आगे बढ़ते जाना है

What happens, when you leave hopes

तेरी मुश्किलें सब हट जाए

मस्त बनके, जी ले जग में