कुदरत का कानून कुछ ऐसा है,
सब खाली हाथ आते हैं,
और खाली हाथ चले जाते हैं,
ना कोई यहाँ कुछ लेकर आया,
और ना ही कुछ लेकर जायेगा,
सब खाली हाथ आते हैं,
और खाली हाथ चले जाते हैं,
ना कोई यहाँ कुछ लेकर आया,
और ना ही कुछ लेकर जायेगा,
ये जीवन मिला है सबको,
ये जीवन जीकर चला जायेगा,
कर्म कर जहान में ऐसे,
कि खुशी खुशी चले जाना है l
किसी का नही दिल दुखाएँ,
इस जिंदगी के सफर में,
अहंकार नही मन में रखे,
चाहतों के सफर में,
खुशियाँ हर पल आ मिले,
इस दुनियाँ के सफर में,
पकड़ कर किस चीज को रखें,
सब कुछ छूट जाना है l
किसी का दिल दुखाकर जो चल पड़े,
तो क्या कमाया इस जहान में,
किसी के लिए कुछ जो कर दिया,
तो चैन पाया इस जहान में,
मेहनत की कमाई ही काम अपने आती है,
दिल को जो सुकून देती,
खुशियाँ जीवन में भर जाती है,
जो पाया वो यही लगाया,
यहाँ से कुछ नही लेकर जाना है l
Comments