जिंदगी यूँ ही चले जाती है




मुश्किलें कम नही होती, 
जिंदगी यूँ ही चले जाती है, 
सोचते हैं कुछ अच्छा मिलेगा, 
सोचते हैं कुछ अच्छा होगा, 
पर मुश्किलें दूर नही हो पाती है, 
ये मुश्किलों का दौर कुछ लम्बा हो गया है, 
ये जिंदगी का दौर कुछ कठिन सा हो गया है, 
लगता है जिंदगी यहाँ बस समय बिताती है, 
पूरी तरह जी नही पाती है  l

चाहते तो यही है कि सबका जीवन खुशहाल बने, 
सोचते तो यही है कि जीवन में कुछ कमाल हो, 
पर जैसा सोचते हैं ऐसा जीवन में कुछ होता नही है, 
जैसा चाहते हैं वैसा जीवन में कुछ मिलता नही है, 
यूँ तो जीवन में अधूरे कुछ प्रयास नही है, 
जो काम करते हैं मन लगाकर करते है, 
पर हरदम सफलता साथ आती नही है, 
लगता है जिंदगी में कुछ कमी सी रह गई है l

सच्ची बात कहने में कुछ हर्ज नही है, 
जो देखते हैं आँखों से सच तो वही है, 
यूँ तो जिंदगी हर रोज नई बन जाती है, 
यूं तो जिंदगी को हर रोज खुशी मिल जाती है, 
अपने अपने हाल में यहाँ सब खुश हो लेते है, 
जो पास में है उसमें मन को मग्न कर लेते हैं, 
देखते ही देखते होठों पे हँसी आ गई है  l


Comments

Popular posts from this blog

Why I am here