Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

चलो, जीवन को कुछ जीया जाए

चलो, जीवन को कुछ जीया जाए,  चलो, जीवन में कुछ किया जाए,  कुछ सोचते हम ज्यादा हैं,  पर करते हम आधा हैं,  चलो, कुछ अच्छा ही किया जाए  l कोई कुछ कहता, कोई कुछ करता, कोई सपनों में फिरता रहता, कोई अपनापन यहाँ ढूँढता, कोई पराया सा बनकर रहता, प्यार मिले, चाहे नही मिले,  चलो फिर भी ये जीवन जीया जाए l जब रास्तों की तलाश हों,  जब मंजिलों की तलाश हो,  कुछ आरजूएं पूरी हो,  कुछ मन की अभिलाषाएँ पूरी हो,  चलो फिर आगे को बढ़ा जाए  l Thank You. 

Why should we not to be happy

Why should we not to be happy, Happiness should be our nature, We can think something new, We can do something new, Why should we start something new. When we leave our egos, Then life is comfortable, When we leave our sadness, Then life is amazing, Why should we not live our life. People who think for others are Great, People who are doing good for others are Great, Here everyone is busy in their life, Everyone is living their life with own style, Why should we not think different. Thank You.

बड़ी दूर से आए हैं....... beautiful song by Aman Kumar

Good morning friends

Happy Saturday

जिंदगी तेरी उदासियाँ

जिंदगी तेरी उदासियाँ,  कितना मुझे तडफायेगी,  कभी तू मुस्कुरायेगी,  कभी तू गुमसुम हो जायेगी,  कभी तू हँसती जायेगी,  कभी तू रोकर दिखलायेगी,  जिंदगी तेरी परेशानियाँ,  कितना ये दिल दुखायेगी  l लोग कहते हैं, दुनियाँ में प्यार बिना जीना मुश्किल है,  मुश्किलें चाहे हो कितनी,  सहारा एक ही काफी है,  तुझे खुश देखकर,  मैं खुश हो जाता हूँ,  तुझे अपना समझकर के,  दिल को आराम आता है,  जिंदगी तेरी मुस्कुराहटें,  दिल ये खुश कर जायेगी  l कभी हँसना है दुनियाँ में,  कभी रोना है दुनियाँ में,  कभी पाना है दुनियाँ में,  कभी खोना है दुनियाँ में,  तेरी तो है चाल एक सी,  अपनी धुन में तू चलती है,  कभी तू मुझको रिझाती,  कभी दुनियाँ को रिझाती है,  जिंदगी तेरी चाहतें,  कुछ ना कुछ तो दे जायेगी  l Thank You. 

गोविंद भजन करले रे मनवा

Thank You. 

गीता-ज्ञान

Thank You. 

कभी मैं जीत जाता हूँ

कभी मैं जीत जाता हूँ,  कभी मैं हार जाता हूँ,  कभी उदास होता हूँ,  कभी खुश हो जाता हूँ,  ये दुनियाँ है, ये जिंदगी ऐसी है,  जो हर पल बदलती रहती है,  कभी खुशियों के पल आते हैं,  कभी मुश्किलें, जीवन में आती है,  कभी मैं मंजिल पाता हुँ,  कभी मंजिल से दूर हो जाता हूँ  l अच्छा तो अपने, लक्ष्य की तरफ बढ़ा जाए,  अच्छा तो इस जीवन में,  खुशियाँ और भरी जाए,  मन बदल जाए ये,  किस्मत बदल जाए ये,  मेहनत के रास्ते पर चलकर,  जीवन बदल जाए ये,  कभी मैं आगे बढ़ता हूँ,  कभी कहीं रुक जाता हूँ  l अपने सपने पूरे करना,  हर किसी के लिए जरूरी है,  दुनियाँ में औरों की मदद करना,  हर इंसान के लिए जरूरी है,  कभी मैं जीवन समझ नहीं पाता हूँ,  कभी मैं खुद को समझाता हूँ  l Thank You. 

सबमें बैठा, सबमें तू मालिक

Thank You. 

गीता-ज्ञान

Thank You. 

जब मन ये शांत रहता है

जब मन ये शांत रहता है,  जब तन ये शांत रहता है,  जब जीना चाहते हैं लोग  जब खुश रहना चाहते हैं लोग,  फिर अचानक, कौन सी बात हो जाती है,  जो चैन छीन ले जाती है l दुनियाँ के काम भी,  खुशी-खुशी सब करते हैं,  ऐसा क्या है,  जो हम करते हैं,  वह औरों को पसंद नही आता है,  हमारा व्यवहार ही, हमारे दुख का कारण बन जाता है,  कौन सी बात है,  जो औरों को पसंद नही आती है  l हम जैसा चाहते हैं,  क्या वैसा ही,  दुनियाँ में सब होता है,  वैसे तो कुछ भी नही,  जो हमारी मर्जी से होता है,  जैसा रब चाहता है,  वैसा ही दुनियाँ में होता है,  कौन सी चाहत है,  जो पूरी नही हो पाती है  l Thank You. 

मुश्किलों से भरी हो, चाहे जिंदगी

Thank You. 

गीता-ज्ञान

Thank You. 

बदल जाए जो ईंसाँ, संभल जाए जो ईंसाँ

Thank You. 

गीता-ज्ञान

Thank You. 

जब मेरा मन ही, मुझको समझाने लगे

जब मेरा मन ही, मुझको समझाने लगे,  क्या सही, क्या गलत, यह बतलाने लगे,  कुछ जीने की उम्मीद जगाने लगे,  कुछ खोकर भी, कुछ पाने लगे,  तो जिंदगी खूबसूरत नजर आती है  l जब अपना सा नजर आता है ये जहान,  जब बदला बदला, नजर आता है ये समाँ,  जब खुशियोंभरा दिखता है ये जहान,  जब मंजिल के करीब, दिखता है कारवाँ,  तो फिर दुनियाँ ये खूबसूरत नजर आती है  l जब मंजिल चाहे दूर हो,  फिर भी पास नजर आती है,  जब खुशियाँ चाहे कम हो,  फिर भी ज्यादा नजर आती है,  जब मुश्किलें भी आसान नजर आती है,  जब जिंदगी और ख्वाब देखती जाती है,  तो फिर जिंदगी, आशाभरी नजर आती है  l Thank You. 

खुद ही खुद पाना, लक्ष्य नही

  Thank You. 

गीता-ज्ञान

Thank You. 

कौन है अपना, कौन पराया

कौन है अपना, कौन पराया,  कौन तुम्हारे दिल को भाया,  किसकी बातें लगती है प्यारी,  किसको अपना मीत बनाया,  प्यारे प्यारे रिश्ते हैं ये,  कौन यहाँ इस दिल को भाया l ये जिंदगी लगती जब प्यारी,  कोई जब इस जिंदगी में आ जाए,  सूनापन जब दूर है होता,  अपनापन दिल पर छा जाए,  छोड़कर नफरत की बातें,  क्यों नही दुनियाँ में प्यार फैलाया l दुनियाँ की परवाह करते हो,  क्यों नही अपनों की परवाह करते हो,  ख्याल जो रखना सीख लिया तो,  फिर तो जीवन में खुशियाँ भरते हो,  समझने की बात है ये,  कौन है अपना, कौन पराया l Thank You. 

गीता-ज्ञान

Thank You. 

जिंदगी का मजा, लेते जाइये यहाँ

Thank You. 

तुम्हारे हाथों में जादू है

तुम्हारे हाथों में जादू है,  तुम तो मिट्टी को  सोना बना सकते हो,  तुम क्या नही कर सकते,  तुम तो आसमान पर  ताजमहल बना सकते हो,  तुम्हारी बाजुओं में ताकत है,  तुम जो चाहे कर सकते हो  l जिसने खुद को पहचान लिया,  उसने जिंदगी का मजा लिया,  जिसने खुद को पहचान लिया,  उसने खुदा को पहचान लिया,  तुम्हारे पैरों में इतनी ताकत है,  तुम जहाँ चाहे, वहाँ जा सकते हो l तुम्हारी याद तुम्हारे काम से,  दुनियाँ को आती रहेगी,  तुम्हारे हाथों की खुशबू दुनियाँ में आती रहेगी,  तुम जो करना चाहते हो,  वह करके दिखा दो,  तुम जैसे जीना चाहते हो,  वैसे जीकर दिखा दो,  तुम्हारे मन में इतनी ताकत है,  तुम जो पाना चाहे,  वह पा सकते हो l Thank You. 

Good morning

  Happy Friday

गीता-ज्ञान

Thank You. 

लाखों गम है, इस जीवन में

Thank You. 

गीता-ज्ञान

  Thank You.