ईश्वर तुम्हारे, तुम ईश्वर के

ईश्वर तुम्हारे, तुम ईश्वर के, 
कोई नही तकरार है, 
अटूट है बंधन, 
फिर क्यों फिक्र है, 
जन्मों का ये प्यार है, 
तुम भूले हो, वो नही भूले, 
ख्याल जो हरदम रखते हैं, 
सबके जीवन में खुशियाँ भरते हैं, 
संसार को कायम रखते हैं, 
प्रमेश्वर की लीला, 
इस जगत में अपरंपार है  l



Thank You. 

Comments