ये जीवन तो, जीने की खातिर है,
ये जीवन तो, खुश रहने की खातिर है,
हर किसी के जीवन में,
खुशियों के पल आते हैं,
हर किसी के जीवन में,
चाहत के पल भी आते हैं,
ये जीवन तो,
आगे बढ़ने की खातिर है l
देखोगे तो, जीवन ये,
औरों की खुशी के लिए बना,
अपने लिए यहाँ कौन है करता,
औरों के लिए, हर कोई करता,
छोटी सी इस जिंदगी में,
कौन यहाँ क्या खोता-पाता है,
इस दुनियाँ में आता है,
और दुनियाँ से चला जाता है,
पाप कमाए या पुण्य कमाए,
यह तो इंसान पर निर्भर है,
जैसा कर्म करेगा दुनियाँ में,
वैसा ही फल पाता है,
ये जीवन तो,
कुछ अच्छा करने की खातिर है l
इस दुनियाँ में आकर के जिसने,
उस मालिक को याद किया,
बिगड़ा भाग्य बना लिया फिर,
किसको मनाना जरूरी है,
उस ईश्वर के नाम में तो,
दुनियाँ के सुख सारे है,
प्रमेश्वर के ध्यान में ही तो,
आत्मा के सुख सारे हैं,
ये जीवन तो,
रामनाम जपने की खातिर है l
Thank You.
Comments