हे सर्वात्मा, जगदात्मा, विश्वात्मा,
हे सब जीवों के परमात्मा,
हे सदचिदानंदघन परमात्मा,
हे सबमें बसनेवाले,
हे आनंदकंद परमात्मा,
हे परब्रह्म परमात्मा,
हे विश्वेश्वर परमात्मा,
दया करो, प्रभु दया करो l
तुम तो जानते सारे जगत को,
तुम तो समझते सब जीवों को,
समस्त जगत को रचनेवाले,
तुम तो देखते सारे जगत को,
आपने सब संसार रचा है,
सब जीवों पे प्रभुजी, दया करो l
ऐसा कुछ भी नही जगत में,
जिसका आपको ज्ञान नही,
सर्वनियंता, सर्वसुखकर्ता,
आपको कुछ अभिमान नही,
अतिसूक्ष्म, विराट प्रभुजी,
नही अंत आपका पाया जाए,
और अधिक, और ज्यादा,
गुणगान आपका गाया जाए,
सारे जहान के मालिक भगवन,
हम जीवों का उद्धार करो l
Thank You.
Comments