जिंदगी तेरी उदासियाँ,
कितना मुझे तडफायेगी,
कभी तू मुस्कुरायेगी,
कभी तू गुमसुम हो जायेगी,
कभी तू हँसती जायेगी,
कभी तू रोकर दिखलायेगी,
जिंदगी तेरी परेशानियाँ,
कितना ये दिल दुखायेगी l
लोग कहते हैं, दुनियाँ में
प्यार बिना जीना मुश्किल है,
मुश्किलें चाहे हो कितनी,
सहारा एक ही काफी है,
तुझे खुश देखकर,
मैं खुश हो जाता हूँ,
तुझे अपना समझकर के,
दिल को आराम आता है,
जिंदगी तेरी मुस्कुराहटें,
दिल ये खुश कर जायेगी l
कभी हँसना है दुनियाँ में,
कभी रोना है दुनियाँ में,
कभी पाना है दुनियाँ में,
कभी खोना है दुनियाँ में,
तेरी तो है चाल एक सी,
अपनी धुन में तू चलती है,
कभी तू मुझको रिझाती,
कभी दुनियाँ को रिझाती है,
जिंदगी तेरी चाहतें,
कुछ ना कुछ तो दे जायेगी l
Thank You.
Comments