रामनाम जप रामनाम,
तेरा जन्म सुधर जाए,
रामनाम जप रामनाम,
तेरी सब चिंता मिट जाए l
राम का नाम जपने से तो
कष्ट दूर सब होते हैं,
राम को याद करने से तो
भव-बंधन सब कटते हैं,
रामनाम जप रामनाम,
तेरी हालत सुधर जाए l
जगत में आकर क्या किया,
जो नही राम का नाम लिया,
जगत में आकर क्या चाहा,
जो नही राम को चाहा,
रामनाम जप रामनाम,
तुझे मुक्ति मिल जाए l
Thank You.
Comments