जब मन ये शांत रहता है,
जब तन ये शांत रहता है,
जब जीना चाहते हैं लोग
जब खुश रहना चाहते हैं लोग,
फिर अचानक,
कौन सी बात हो जाती है,
जो चैन छीन ले जाती है l
दुनियाँ के काम भी,
खुशी-खुशी सब करते हैं,
ऐसा क्या है,
जो हम करते हैं,
वह औरों को पसंद नही आता है,
हमारा व्यवहार ही,
हमारे दुख का कारण बन जाता है,
कौन सी बात है,
जो औरों को पसंद नही आती है l
हम जैसा चाहते हैं,
क्या वैसा ही,
दुनियाँ में सब होता है,
वैसे तो कुछ भी नही,
जो हमारी मर्जी से होता है,
जैसा रब चाहता है,
वैसा ही दुनियाँ में होता है,
कौन सी चाहत है,
जो पूरी नही हो पाती है l
Thank You.
Comments