चलो, ईश्वर की याद में,
कुछ तो समय गुजार लिया जाए,
चलो, ईश्वर की चाह में,
कुछ तो जीवन गुजार लिया जाए l
इस दुनियाँ के लिए, बहुत कर लिया,
क्या पाया, इस दुनियाँ से,
इस दुनियाँ में तो बहुत घूम लिया,
क्या मिला, इस दुनियाँ से,
चलो, गोविंद के भजन में,
यह जीवन गुजार लिया जाए l
गिनती की साँसें, मिली हुई है,
एक दिन तो खत्म हो जायेगी,
समय गुजर रहा, जल्दी-जल्दी,
एक दिन, जिंदगी ये खत्म हो जायेगी,
चलो, इस जिंदगी को,
उस मालिक को समर्पित कर दिया जाए l
Thank You.
Comments