आपको जीवन में क्या करना है,
आपको जीवन मे कैसे आगे बढ़ना है,
जब आपने सोच लिया है
कि कुछ करना है,
फिर तो कुछ कर ही लोगे,
जब आपने सोच लिया है
कि मंजिल पा ही लोगे,
फिर तो मंजिल तुम्हारी है,
आपको जीवन में क्या कुछ पाना है l
कुछ करने का साहस है तो
फिर क्या पाना मुश्किल है,
मन में किसी काम में रूचि है तो
सफलता फिर निश्चित है,
आपकी सोच अगर सही है तो
जीवन में फिर खुशियाँ है,
मेहनत का साथ अगर जीवन में है तो
फिर तो हर कमी दूर है,
सोचो, आपको जीवन में कैसे आगे बढ़ना है l
भगवान् भी उनकी मदद करते हैं,
जो अपनी मदद, खुद करते हैं,
भगवान् उनका साथ देते हैं,
जो अपना साथ खुद देते हैं,
जिन्हें खुद पर बिश्वास है,
जिनके मन में प्रकाश है,
जिनकी आँखों मैं चमक है,
जिनके चेहरे पर मुस्कान है,
वे अपनी किस्मत बदल लेते हैं,
सोचो, आपको मुकाम कैसे हासिल करना है l
Thank You.
Comments