तेरे पास जितना है,
क्या वह काफी नही जीने के लिए,
तेरे पास जो भी कुछ कुछ है,
क्या चाहिए, और जीने के लिए l
बहुत कमाया, बहुत गँवाया,
फिर कमाया, फिर कमाया,
इतनी लम्बी जिंदगी में,
क्या कमाया, क्या कमाया,
जो मिला है, ईश्वर कृपा से,
क्या वह काफी नही
खुश होने के लिए l
जिंदगी ये अजीब है,
जो रब को भूल जाते हैं,
दुनियाँ में वे खुशनसीब है,
जो रब के प्यारे बन जाते हैं,
दुनियाँ में जो तुझको मिला,
क्या वह अच्छा नही
खुश रहने के लिए l
Thank You.
Comments