आप ही बताएँ, दुनियाँ मैं कैसे रहा जाए

आप ही बताएँ, 
दुनियाँ मैं कैसे रहा जाए, 
आप ही बताएँ, 
जीवन को कैसे जीया जाए, 
किस तरह से जिंदगी में, 
खुश रहा जा सकता है, 
किस तरह ये जिंदगी में,
बदलाव लाया जा सकता है, 
आप ही बताएँ, 
मंजिल की तरफ, कैसे बढ़ा जाए  l

कभी कदम आगे बढ़ते हैं
कभी कदम रूक जाते हैं, 
कभी मंजिल दिख जाती है 
कभी मंजिल दूर हो जाती है 
आप ही बताएँ, 
कैसे मंजिल को पाया जाए  l

तुम्हारे हाथों में क्या ताकत है, 
तुम्हारी बातों में क्या जादू है, 
तुम्हारे मन में क्या खुशियाँ है, 
तुम्हारे दिल में क्या चाहत है, 
आप ही बताएँ, 
तुम्हे कैसे खुश किया जाए  l



Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here