आगे बढ़ो, बढ़ो आगे

आगे बढ़ो, बढ़ो आगे,
सदा ईश्वर, तुम्हारे साथ है,
जो चाहो करो, आगे ,
सदा मालिक, तुम्हारे साथ है I

किस्मत, बदलती भी है, 
जिन्दगी, बदलती भी है,
बुरा वक्त बदलता भी है,
अच्छा वक्त आता भी है,
मन में विश्वास भरके देखो,
फिर रौशनी, तम्हारे साथ है I
 
जो सोचोगे, वह करोगे,
जो चाहोगे, वह पाओगे,
मेहनत से जो काम किया है ,
फिर तो अपनी मंजिल पाओगे,
जो डरना छोड़ दिया जीवन में,
फिर कामयाबी, तुम्हारे साथ है  I



Thank You.

Comments