तुम्हारे हाथों में जादू है

तुम्हारे हाथों में जादू है, 
तुम तो मिट्टी को 
सोना बना सकते हो, 
तुम क्या नही कर सकते, 
तुम तो आसमान पर 
ताजमहल बना सकते हो, 
तुम्हारी बाजुओं में ताकत है, 
तुम जो चाहे कर सकते हो  l

जिसने खुद को पहचान लिया, 
उसने जिंदगी का मजा लिया, 
जिसने खुद को पहचान लिया, 
उसने खुदा को पहचान लिया, 
तुम्हारे पैरों में इतनी ताकत है, 
तुम जहाँ चाहे, वहाँ जा सकते हो l

तुम्हारी याद तुम्हारे काम से, 
दुनियाँ को आती रहेगी, 
तुम्हारे हाथों की खुशबू
दुनियाँ में आती रहेगी, 
तुम जो करना चाहते हो, 
वह करके दिखा दो, 
तुम जैसे जीना चाहते हो, 
वैसे जीकर दिखा दो, 
तुम्हारे मन में इतनी ताकत है, 
तुम जो पाना चाहे, 
वह पा सकते हो l


Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here